कावेरी जल विवाद के मुद्दे पर शुक्रवार को कर्नाटक बंद का आह्नान किया गया था. राज्य में बंद का व्यापक असर भी देखने को मिला. इस बंद के चलते शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी सहित अन्य इलाकों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बंद के कारण कैम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर पर कुल 44 उड़ानें रद्द कर दी गईं. वहीं राज्य परिवहन निगमों ने भी खास तौर पर मांड्या, मैसुरु, चामराजनगर आदि कावेरी बेसिन जिलों में अपनी कई बस सेवाएं रद्द कर दी. इन जिलों में बंद का सर्वाधिक असर पड़ा है. बंद के कारण वक्त पर नहीं पहुंच पाने के कारण बहुत से लोग अपनी उड़ान, बस और ट्रेन नहीं पकड़ पाए. वहीं कुछ लोग उड़ान और बस सेवाएं बंद होने से परेशान नजर आए.
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि हमने हड़ताल की वजह से आज 44 उड़ानें रद्द की हैं. इस दौरान किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने हवाई अड्डे के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कर्नाटक बंद के दौरान प्रदर्शन उग्र भी हुआ और कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. बेंगलुरु में लोग सड़क पर मटकी लेकर प्रदर्शन करते दिखाई दिए तो कुछ ने कावेरी के जल में खड़े होकर प्रोटेस्ट किया. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को राज्य सरकार से कावेरी के लिए विरोध प्रदर्शन, बंद के दौरान हिरासत में लिए गए या गिरफ्तार किए गए कन्नड़ कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़े: Karnataka Bandh: कर्नाटक में सड़क पर लेटकर और नहाकर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, देखें Video
वहीं उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण है और राज्य में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. पत्रकारों से बात करते हुएशिवकुमार ने बताया कि सभी सहयोगी थे और दावा किया कि सभी को पूरा सहयोग दिया गया है.