Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी (Congress-BJP) में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. हालांकि बेहद कम नंबर्स के साथ कांग्रेस आगे है. वहीं, जेडीएस राज्य की तीसरी पार्टी बनती नजर आ रही है. हालांकि जेडीएस किंगमेकर की भूमीका निभापाएगी या नहीं यह पूरी तस्वीर साफ होने का बाद पता चल सकेगा.
बता दें कि कर्नाटक में विधनसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले गए थे. हालांकि आज यानी 13 मई को यहां वोटों की गिनती की जा रही हैं. गौरतलब है कि राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के साथ जेडीएस भी मुकाबले में अपनी मजबूती के लिए लड़ रही है.