Kamalnath: पूर्व सीएम कमलनाथ के एमपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरों को पार्टी ने नकार दिया है. बताया जा रहा है कि चुनाव में मिली हार को लेकर कमलनाथ ने कहा था कि हम इस लोकतांत्रिक प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के मतदाताओं के आदेश को वो स्वीकार करते हैं और मजबूत विपक्ष की भूमिका वो निभाएंगे.
बताया जा रहा है कि दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बीच मंगलवार शाम लंबी बातचीत हुई थी. ये बैठक खड़गे के आवास पर हुई. मीटिंग में एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद आलाकमान ने मध्य प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को निर्देश दिए थे जिसके आधार पर माना जा रहा था कि कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने अपने सोशल मीडिया साइट 'X' पर ट्विट कर इन वायरल खबरों का खंडन किया है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के इस्तीफा को लेकर चल रही खबरें निराधार हैं.