दिल्ली (Delhi) की 16 मस्जिदों (Mosque) में शुक्रवार को पुलिस ने जुमे की नमाज नहीं पढ़ने दी. ये सनसनीखेज आरोप लगाए हैं दिल्ली माइनोरिटी कमीशन के पूर्व चेयरमैन जफरुल इस्लाम (Zafarul Islam Khan) ने.
जफरुल इस्लाम ने ट्वीट कर लिखा- दिल्ली के पंचशील इलाके की 16 मस्जिदों में पुलिस ने शुक्रवार को जुमे की नमाज नहीं पढ़ने दी. एक बेहद पुरानी मस्जिद के इमाम ने कहा है कि ऐसा 50 सालों में पहली बार हुआ, जब इस तरह नमाज पढ़ने से उन्हें रोक दिया गया.
इस ट्वीट में जफरुल इस्लाम ने एक उर्दू अखबार इंकलाब की कटिंग भी शेयर की.
जफरुल इस्लाम के आरोंपों पर दिल्ली पुलिस ने सफाई पेश की है. पुलिस ने कहा कि-
ये भी पढ़ें| Chhattisgarh: भगवान शिव को मिला कोर्ट से नोटिस, सुनवाई के दौरान पेश ना हुए तो भरना होगा जुर्माना!