देशभर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. दरअसल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में 38 हजार 480 टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर बहाली की जा रही है. इसके लिए EMRS की आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर अधिसुचना जारी कर दी गई है.
केंद्र सरकार में नौकरी पाने का सपना पूरा
बता दें कि जनजातीय छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा सोसायटी के तहत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का संचालन किया जाता है. खास बात यह है इसके जरिए कैंडिडेट केंद्र सरकार में नौकरी पाने की अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. हालांकि यह नौकरी दो साल के लिए कांट्रैक्ट बेस पर मिलेगी. इसके बाद इसे बढ़ाया भी जा सकता है.