बिहार में बंपर भर्ती जारी है. BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग एक के बाद एक सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है. फिलहाल BPSC ने ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर और अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए वेकैंसी निकाली है. योग्य उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होने वाली है. उम्मीदवार बीपीएससी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 जनवरी तक भरे सकेंगे. BPSC कुल 1051 पदों के लिए आवेदन मांग रहा है.
एग्रीकल्चर सब डायरेक्ट: 155 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (कृषि इंजीनियरिंग): 19 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (पौधे संरक्षण): 11 पद
ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर: 866 पद
बिहार में ब्लॉक एग्रीकल्चर सहित अन्य पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. वहीं एससी/एसटी, आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की महिला, विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये. प्रत्येक पद की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अलग से 200 रुपये देने होंगे.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 400 अंकों के प्रश्न होंगे. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होंगे, वे ही साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे.