Jiah Khan Suicide Case Verdict: दस साल से ज्यादा समय के बाद मुंबई में सीबीआई की स्पेशल अदालत ने शुक्रवार को एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या मामले में फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने इस मामले में एक्टर सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में ये फैसला लिया है. सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था.
मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने कहा कि 'सबूतों की कमी के कारण, यह अदालत सूरज पंचोली को दोषी नहीं ठहरा सकती, इसलिए सूरज को बरी किया जाता है.'
3 जून 2013 को एक्ट्रेस का शव उनके मुंबई स्थित घर पर मिला था. एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे और अभिनेता सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. सूरज पंचोली पर कथित तौर पर खान द्वारा लिखे गए छह पन्नो के लेटर के आधार पर सीबीआई ने कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया था.
जिया ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 'निशब्द', आमिर खान (Aamir Khan) के साथ 'गजनी' और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सुपरहिट फिल्म 'हाउसफुल' में काम किया था.