झारखंड के गुमला जिले (Gumla district of Jharkhand) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक वाहन पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. गुमला के SP एहतेशाम वकारिब (SP Ehtesham Waqarib) के मुताबिक पिकअप वैन (pickup van) पलट जाने से ये हादसा हुआ है. मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग एक विवाह समारोह (marriage ceremony) में शामिल होने जा रहे थे.
सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा, 'गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत की खबर से मन आहत है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.