JEE Advanced Result 2022: IIT बॉम्बे ने JEE एडवांस्ड रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है. जिसे छात्र IIT बॉम्बे (IIT Bombay) आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देखा जा सकता है. रिजल्ट के साथ JEE Advanced की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. संस्थान द्वारा IIT JEE टॉपर्स के नाम भी जारी कर दिए गए हैं. IIT बॉम्बे जोन में आर.के शिशिर (RK Shishir ) ने जेईई (एडवांस्ड) 2022 में 360 अंकों में से 314 अंक प्राप्त कर परीक्षा में टॉप किया है. वहीं IIT दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा ने पहला स्थान प्राप्त किया. तनिष्का काबरा (Tanishka Kabra) लड़कियों में भी टॉपर रही. तनिष्का काबरा ने 360 में से 277 अंक प्राप्त किए है. 28 अगस्त को हुई परीक्षा में 40 हजार 712 छात्रों ने क्वालीफाई किया है.
Jammu kashmir politics: गुलाम अली को राज्यसभा में आखिर क्यों भेज रही है बीजेपी ?- समझिए
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट