Javeria-Sameer Love story: मोहब्बत सरहदों की मोहताज़ नहीं होती, ये साबित कर दिया है पाकिस्तान से भारत आई 21 वर्षीय जावरिया ख़ानम ने, जी हैं जावरिया ख़ानम अपने होने वाले ससुराल कोलकाता पहुंच गयीं हैं.
ये कहानी आपको बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म वीर ज़ारा की याद ज़रुरु दिला देगी जिसमें दो प्रेमियों- वीर प्रताप सिंह और जारा हयात खान की कहानी को भारत-पाकिस्तान संघर्ष और रिश्तों की पृष्ठभूमि के साथ दर्शाया गया था.
इस बेहद ख़ास लव स्टोरी की शुरुआत कई साल पहले 2018 में दो अलग-अलग मुल्कों में हुई थी. लड़का हिंदुस्तान में था और लड़की पाकिस्तान में. लड़के की नजर लड़की की तस्वीर पर पड़ी और उसी समय से लड़के ने तय कर लिया कि शादी करूंगा तो इसी लड़की से. लेकिन लड़का ये भूल गया कि सरहद पार के प्यार में कितनी चुनौतियां उसके में आने वाली थीं. प्यार और इकरार के बाद अब लंबे इंतजार की बारी थी.
पाकिस्तानी महिला जवेरिया ख़ानम को अपने हिंदुस्तानी प्रेमी से मिलने के लिए पांच साल का इंतजार करना पड़ा. जवेरिया मंगलवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत हुंचीं तो समीर उनके स्वागत में बाहें फैलाए खड़े थे. समीर के साथ उनके परिवार वाले भी मौजूद थे. समीर कोलकाता के रहने वाले हैं तो जवेरिया पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं.