PM मोदी से मुलाकात के बाद जापानी पीएम का ऐलान, अगले 5 साल में 3.2 लाख करोड़ रुपए निवेश करेगा जापान

Updated : Mar 19, 2022 23:21
|
Editorji News Desk

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida) ने भारत में बड़े निवेश का ऐलान किया है. किशिदा ने बताया कि जापान अगले 5 सालों में भारत में 3.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. किशिदा शनिवार को दो दिन के दौरे पर भारत आए हैं. जापानी पीएम ने पहले दिन दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी (PM MODI) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कई मसलों पर बात हुई. इसके बाद दोनों ने 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन (14th India-Japan Annual Summit) में हिस्सा लिया.

सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि जापान के पीएम हमारे पुराने मित्र हैं. जापान के प्रधानमंत्री बनने के बाद फुमियो किशिदा का यह पहला भारत दौरा है और वो पहली बार पीएम मोदी से मिले. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-जापान के बीच आर्थिक साझेदारी में प्रगति हुई है. जापान भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है. भारत-जापान मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर ‘वन टीम-वन प्रोजेक्ट’ के रूप में काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत और जापान एक सुरक्षित, विश्वसनीय, आशा के अनुरूप और स्थायी ऊर्जा आपूर्ति के महत्व को समझते हैं. सतत आर्थिक विकास हासिल करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए यह आवश्यक है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापान, भारत में अगले पांच वर्षों में 5 ट्रिलियन येन या 3.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज की हमारी चर्चा ने हमारे आपसी सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया. वहीं, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने कहा कि आज पूरी दुनिया कई घटनाओं के कारण हिल गई है, भारत और जापान के बीच घनिष्ठ साझेदारी होना बहुत जरूरी है. हमने अपने विचार व्यक्त किए, यूक्रेन में रूस के गंभीर आक्रमण के बारे में बात की. हमें अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे दोनों देशों को खुले और मुक्त हिंद-प्रशांत के लिए प्रयास बढ़ाने चाहिए.

ये भी पढ़ें:Viral: होली में सालों से अंगारों पर नंगे पैर चल रहा है शख्स, हैरतअंगेज नजारा देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

Fumio KishidaPM ModiJapanese

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?