देशभर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. कई जगहों से वीडियो सामने आए हैं जिसमें मंदिर सजे हुए और रोशनी में नहाए हुए दिखाई दिए. इस खास मौके पर दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में तुलसी आरती की गई.
जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में मंगला आरती हुई. मथुरा में इस अवसर पर कृष्ण जन्मभूमि मंदिर को सजाया गया तो ओडिशा के भुवनेश्वर में जगन्नाथ संस्कृति के अनुसार जन्माष्टमी मनाई जा रही है.
सबका ध्यान जिस एक वीडियो ने खींचा वो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की है जहां एक पूजा पंडाल में कला के माध्यम से चंद्रयान-3 और केदारनाथ को दर्शाया गया. इसका नजारा देखते ही बनते था. इस दौरान भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की.
Happy Janmashtami 2023 : Saurabh Jain से लेकर Sumedh Mudgalkar तक निभा चुके हैं श्री कृष्ण की भूमिका