जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों (Security Forces) के साथ हुई मुठभेड़ (Encounter) में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के तीन आतंकवादी (Terrorist) ढेर हो गए. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के जैनपुरा इलाके के मुंझ रोड पर घेराबंदी कर तलाश अभियान (Search Operation) शुरू किया था. इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन आतंकी मारे गए. आतंकियों के पास से 1 एके-47 और 2 पिस्तौल बरामद होने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल आतंकियों की पहचान की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Corona in china : चीन में लौटा 'कोरोना काल', अस्पतालों में लगा लाशों का अंबार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ढेर हुए तीनों आतंकी कई हत्याओं में शामिल रहे हैं. फिलहाल सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.