UPSC CAPF परीक्षा में J&K की सिमरन बाला ने हासिल की 82वीं रैंक, जानिए किस मामले में बनीं फर्स्ट?

Updated : Jun 11, 2023 13:40
|
Editorji News Desk

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) की रहने वाली सिमरन बाला (Simran Bala) सुर्खियों में हैं और सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सिमरन ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (Central Armed Police Force) यानी असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में देशभर में 82वीं रैंक हासिल की है. ये परीक्षा UPSC द्वारा ही कंडक्ट कराई जाती है. 

इस साल जम्मू-कश्मीर से वो इकलौती लड़की हैं, जिन्होंने ये कामयाबी पाई है. बता दें कि इस साल CAPF (AC) में 151 अभ्यर्थी (Candidates) पास हुए हैं.  रिजल्ट आने के बाद सिमरन और उनके परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिला खुशी मनाते नजर आएं.

सिमरन ने बताया कि फर्स्ट अटेंपट (First Attempt) में ही उन्होंने ये परीक्षा पास कर ली और इस साल ये कामयाबी हासिल करनेवाली जम्मू-कश्मीर से वो अकेली लड़की है....जिसके लिए उन्हें गर्व है.

सिमरन ने बताया है कि 22 मई 2023 को उन्होंने UPSC में अपना इंटरव्यू (Interview) दिया था. इस साल CAPF (AC) में 151 अभ्यर्थी पास हुए हैं और सिमरन को 82वीं रैंक हासिल हुई है. सिमरन ने अपनी कामयाबी का श्रेय कड़ी मेहनत, फैमिली सपोर्ट और टीचर्स के सही गाइडेंस को दी.

सिमरन ने कहा कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए जमकर मेहनत की थी और अनुशासन के साथ लगातार पढ़ाई की. इसके अलावा परिवार के लोगों और टीचर्स ने भी उनका खूब साथ दिया, जिसकी वजह से फर्स्ट अटेंपट में ही उन्हें ये कामयाबी मिल गई. 

बता दें कि सिमरन बाला राजौरी जिले की नौशेरा तहसील की रहनेवाली हैं, जो LoC के पास बसा हुआ है. सिमरन ने अपने एजुकेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई राजौरी के ही नेशनल पब्लिक स्कूल से की है. इसके बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई जम्मू से की. फिर सिमरन ने अपना ग्रेजुएशन गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन, गांधी नगर से कंप्लीट किया है.

Jammu & Kashmir

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?