श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) ने सोमवार को तेज हवाओं के कारण डल झील (Dal Lake) में फंसे 21 पर्यटकों को बचा लिया है. श्रीनगर पुलिस की रिवर पुलिस विंग ने स्पीड बोट के जरिए 21 पर्यटकों को सुरक्षित बचाया. दरअसल मौसम में अचानक बदलाव और तेज हवाओं के कारण पर्यटकों के शिकारे डल झील में फंस गए थे, जिसके बाद श्रीनगर पुलिस ने रेस्कयू ऑपरेशन शुरू कर लोगों की जान बचाई.
ये भी देखें: अमित शाह के दौरे से पहले सेना ने 25 बदमाशों को पकड़ा, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने लोगों को खराब मौसम के दौरान झील के अंदर जाने से बचने की सलाह भी दी. आपको बता दें कि श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में सोमवार दोपहर बाद बारिश हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने घाटी में अगले तीन दिन में बारिश होने का अनुमान जताया है.
ये भी देखें: मध्यप्रदेश के भिंड में लड़ाकू हलीकॉप्टर अपाचे की इमरजेंसी लैडिंग