जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया.सोमवार की सुबह श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंजीवेरा पट्टन में सुरक्षा बलों को संदिग्ध आईईडी होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सबसे पहले सुरक्षाबलों ने हाईवे पर ट्रैफिक रोका और संदिग्ध आईईडी की जांच की. IED का पता चलते ही सुरक्षाबलों ने उसे नष्ट कर दिया. जिसके बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
आपको बता दें कि बीते 9 सितंबर को जम्मू कश्मीर में हाइब्रिड आतंकियों पर शिकंजा कसने के दौरान भी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें से तीन आतंकी लश्कर-ए-तैयबा समूह के थे.
जम्मू कश्मीर में आए दिन इस तरह की आतंकी घटनाएं सामने आती रहती हैं. जिसके कारण सुरक्षाबलों को हमेशा तैनात किया जाता है.
ये भी देखें: महाराष्ट्र के ठाणे में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत, कई घायल