जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डिप्टी सुप्रीटेंडेंट को एक आतंकवादी कार्यकर्ता के साथ कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जुलाई में गिरफ्तार आतंकी और आरोपी के फोन की जांच से पता चला है कि डिप्टी सुप्रीटेंडेंट आदिल मुश्ताक लगातार आतंकवादी कार्यकर्ता के संपर्क में था.
आतंकवादी और पुलिस डिप्टी सुप्रीटेंडेंट के बीच कम से कम 40 बार कॉल हुई हैं. वह उसे गिरफ्तारी से बचने और कानूनी सहायता प्राप्त करने के बारे में गाइड भी कर रहा था.
अधिकारी ने बताया कि आदिल मुश्ताक टेलीग्राम ऐप पर आरोपी के साथ बातचीत और चैट करता था, ताकि कोई इसे ट्रैप ना कर सके. पुलिस का कहना है कि आदिल मुश्ताक ने आरोपियों से 5 लाख रुपये भी लिए थे. वह मुजम्मिल जहूर के भी करीबी संपर्क में था, जिसने लश्कर के वित्त का फाइनेंस मैनेजमेंट के लिए सोपोर में फर्जी दस्तावेजों के जरिये एक बैंक खाता खोला था.
पुलिस ने बताया, 'मामले की जांच के लिए दक्षिण शहर के पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी.'
इसे भी पढ़ं- UP Encounter : सरयू एक्सप्रेस कांड का मुख्य आरोपी नसीम एनकाउंटर में ढेर, तीन पुलिसकर्मी भी हुए घायल