Jammu & Kashmir : हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को चार साल बाद श्रीनगर के जामिया मस्जिद में नमाज पढ़वाई. इस दौरान मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजियों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. मीरवाइज ने दुआ करते समय कहा कि वह हमेशा कश्मीर विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत के पक्ष में रहे हैं.
बता दें कि मीरवाइज उमर फारूक को साल 2019 से ही नजरबंद किया गया था, जब संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किया गया था. उसी समय से वह अपने शहर के बाहरी इलाके निगीन आवास में नजरबंद थे.
मस्जिद समिति ने एक बयान में बताया, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को मीरवाइज के आवास का दौरा किया. इसके बाद जानकारी दी कि उन्हें घर की नजरबंदी से रिहा किया जा हा है.
बता दें कि मीरवाइज की रिहाई जम्मू-कश्मीर के उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के कुछ दिनों बाद हुई है. बीते 15 सितंबर को अदालत ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को मीरवाइज की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया था.