जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले के बीच सीआरपीएफ ने कोबरा कमांडो के पहले बैच को कुपवाड़ा में तैनात कर दिया. कोबरा कमांडो के पहले बैच ने जम्मू-कश्मीर के जंगलों में ट्रेनिंग पूरी कर ली है.
आपको बता दें कि साल 2009 में कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (CoBRA) को माओवादी विद्रोहियों पर काबू पाने और उनसे लड़ने के लिए बनाया गया था.
इंडिया टुडे कि रिपोर्ट के मुताबिक CRPF की कोबरा कमांडो फोर्सेज की खास यूनिट को पहली बार जम्मू कश्मीर भेजा गया है. जंगल और पहाड़ों में छुप कर सुरक्षा बलों पर आतंकियों के हमले करने के तरीकों पर COBRA खास नजर रख रही है. आतंकियों के खिलाफ अगर ऑपरेशन की जरूरत पड़ी तो उसके लिए वहां मौजूद फोर्सेज की वह मदद भी करेगी.