Weather : कश्मीर में भारी बारिश की वजह से कहीं भूस्खलन तो कहीं बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. प्रशासन ने एनएच 44 पर यात्रा नहीं करने की फिलहाल लोगों को सलाह दी है. इस बीच मंगलवार को यहां स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है.
लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गयी. बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तेज बारिश के चलते जगह- जगह लैंडस्लाइड हुई है जिसके चलते किश्तवाड़ इलाके में जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. हालांकि इसके बाद भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा