S Jaishankar on Pakistan : पाकिस्तान के आतंकवाद पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने पड़ोसी देश को ठोककर जवाब दिया और यूरोपीय देशों को भी आईना दिखा दिया. जयशंकर ने कहा कि आखिर यूरोप इसकी कड़ी आलोचना क्यों नहीं करता है? सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा देने में भूमिका के मद्देनजर पाकिस्तान को ‘आतंक का केंद्र’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया को आतंकवाद को लेकर और भी चिंतित होने की जरूरत है.
पाकिस्तान को अक्सर ‘आतंकवाद का केंद्र’ बताने वाले जयशंकर ने ऑस्ट्रिया के नेशनल ब्रॉडकास्टर ‘ORF’ को इंटरव्यू के दौरान आतंकवाद की निंदा नहीं करने को लेकर यूरोपीय देशों की आलोचना की.
उन्होंने पाकिस्तान के संदर्भ में कहा, ‘यह एक ऐसा देश है जिसने कुछ साल पहले भारत की संसद पर हमला किया, जिसने मुंबई शहर पर हमला किया, जो होटलों और विदेशी पर्यटकों तक गया और जो हर दिन सीमापार से आतंकवादियों को भेजता है.’
जयशंकर ने कहा, ‘अगर दिन दहाड़े शहरों में आतंकी अड्डे चल रहे हों, भर्तियां एवं आर्थिक मदद मिल रहा हो...तब वास्तव में आप बतायें कि क्या पाकिस्तान की सरकार को इसकी जानकारी नहीं होगी कि क्या हो रहा है ? खासतौर पर तब जब सैन्य स्तर का ट्रेनिंग भी दी जा रही हो.’
ये भी देखें- UNSC: पाकिस्तानी पत्रकार की गुगली पर जयशंकर ने जड़ा 'सिक्स', दिया ऐसा जवाब कि हो रही तारीफ