Jaipur Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के बाद अब एक के बाद एक शव के टुकड़े करने की ऐसी ही वारदात सामने आ रही है. ताजा मामला जयपुर का है, जहां एक सनकी भतीजे ने अपनी 64 साल की विधवा ताई की हथौड़े से मारकर हत्या (Killed) कर दी. फिर मार्बल कटर लाकर शव के टुकड़े-टुकड़े किए और सूटकेस में भरकर जंगल में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: Mumbai Fire: एक अस्पताल के पास लगी भीषण आग में एक की मौत, पूरे इलाके में फैला काले धुएं का गुब्बार
इसके बाद आरोपी ने थाने जाकर एक कहानी रची और अपनी ताई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. हालांकि, बाद में पूरे मामले का खुलासा हुआ और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. खबरों के मुताबिक, आरोपी अनुज दिल्ली जाना था लेकिन ताई ने मना कर दिया, जिससे नाराज होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.