दिल्ली शराब घोटाला मामले में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट अहम फैसला देगा.
इस मामले पर टॉप कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच ने सुनवाई के बाद 17 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रखा था.
17 अक्टूबर को हुई सुनवाई में जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने कहा था कि किसी को अनंत काल के लिए सलाखों के पीछे नहीं रखा जा सकता.
बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली शराब घोटाला मामले में CBI-ED ने केस दर्ज किया हुआ है और दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था.
मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा था कि, "सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला नहीं बनता है."
Andhra Train accident: आंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों की टक्कर में 9 लोगों की मौत, कई घायल