J&K: हैंड ग्रेनेड, गोला-बारूद और हथियारों के जखीरे के साथ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक आतंकी को दबोचा गया है. BSF, भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस को ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी.
बड़े पैमाने पर हथियार बरामद
सीमा सुरक्षा बल यानी BSF के मुताबिक, 'गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को कुपवाड़ा जिले के रंगवार में एक ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान बड़े पैमाने पर हथियार और कारतूस बरामद किए गए. साथ ही एक आतंकी को भी दबोचा गया. जिससे पूछताछ की जा रही है.
चुनाव से पहले घाटी में तनाव
लोकसभा चुनाव से पहले हर बार घाटी में आतंकी एक्टिव हो जाते हैं. और माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुट जाते हैं. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव ना हों...इसकी पूरी कोशिश देश विरोधी ताकतों की तरफ से की जाती है. लेकिन भारतीय सेना हर बार आतंकियों की नापाक साजिश को नेस्तनाबूद कर देती है.
जगह-जगह सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन
कुपवाड़ा में आतंक का जखीरा मिलने के बाद सुरक्षाबल भी मुस्तैद हो गए हैं. हर संदिग्ध की चेकिंग की जा रही है. आतंकवादियों के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं.
ये भी पढ़े- 'ISIS इंडिया' प्रमुख समेत दो लोग गिरफ्तार, असम के धुबरी में STF ने पकड़ा