J&K: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने आतंकियों की एक साजिश (conspiracy) को नाकाम कर दिया. मंगलवार को पुलवामा के चौधरीबाग-लित्तर रोड पर पटाखों से लैस पांच किलोग्राम का गैस सिलेंडर मिला. जिसे वक्त रहते सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया, जिसका वीडियो (Video) भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें- UP: एक बाइक पर 7 सवारी...पुलिस ने रोका तो हंसते हुए कहा- सर आइसक्रीम खाने जा रहे...Video Viral
अधिकारियों के मुताबिक, एक सूचना के आधार पर पुलवामा पुलिस, 55 आरआर और सीआरपीएफ का संयुक्त तलाशी अभियान चल रहा था. इसी दौरान सुरक्षाबलों को चौधरीबाग-लित्तर रोड पर पटाखों से लैस एक गैस सिलेंडर मिला. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाकर इसे निष्क्रिय कर दिया गया. फिलहाल आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान और मामले में जांच जारी है.