ISRO Chief: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के चेयरपर्सन एस सोमनाथ कैंसर से जूझ रहे हैं. इसका खुलासा खुद सोमनाथ ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है. उनका कहना है कि चंद्रयान-3 मिशन के दौरान उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ हुई थी लेकिन कुछ साफ नहीं पता चल पाया था.
लेकिन आदित्य मिशन के दिन ही उन्हें ये पता चला. इससे वो और उनका परिवार दोनों परेशान हो गये. यहां तक कि इसरो के सभी वैज्ञानिक भी इस खबर से बेहद आहत थे ऐसे चुनौतीपूर्ण स्थिति में उन्होने खुद को संभाला और वैज्ञानिकों का ढांढस बंधाया. लॉन्चिंग के बाद उन्होने पेट का स्कैन कराया.
इसके बाद वो चेन्नई गए जहां डॉक्टरों ने कैंसर की पुष्टि की. उनका कीमोथैरेपी किया गया और सर्जरी हुई. वो इस सब से जीत कर बाहर आ गये हैं. फिलहाल दवाइयां चल रही है. उन्होने परिवार और वैज्ञानिकों को समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है.
BJP Leaders changes Bio: बीजेपी नेताओं ने बदला X बायो, लिखा- 'मोदी का परिवार'