भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने विक्रम लैंडर की थ्रीडी तस्वीर जारी की है. साथ ही कहा है कि इसे देखने का असली मजा थ्रीडी चश्मे से ही आता है.
ये तस्वीर चंद्रयान-3 के प्रज्ञान ने कुछ दिनों पहले करीब 40 फीट की दूरी से लिया था. इन तस्वीरों को इसरो ने विक्रम लैंडर के आसपास के व्यास को स्टीरियो और मल्टी व्यू इमेज के जरिए प्रज्ञान रोवर ने नैवकैम से लिया है.
दरअसल ये तीन चैनल, रेड ब्लू और ग्रीन से लिया गया है जिसकी तस्वीरों को मिलाकर 3 डी तस्वीर बनायी गयी है
Chandrayaan-3: स्लीप मोड में डाला गया प्रज्ञान रोवर, 22 सितंबर को जागने की उम्मीद