Israel-Hamas War: गुजरात के अहमदाबाद में लोगों ने इजरायल के समर्थन में मार्च निकाला और शांति की अपील की. न्यूज एजेंस ANI ने इस मामले में एक वीडियो भी जारी किया है. यहां पर लोगों ने हाथ में We Stand With Israel स्लोगन लिखा तख्ती लेकर शांति तरीके से मार्च किया.
इस दौरान लोगों ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ इजरायल लड़ रहा है. इस युद्ध में हम सभी भारतीय उसके साथ खड़े हैं. हम चाहते हैं कि देश के और भी लोग आगे आएं और इजरायल को सपोर्ट करें.
वहीं, एक महिला ने कहा कि आतंकवादियों को खत्म करना बेहद जरूरी है. वहां पर महिलाओं के साथ आतंकवादी बुरा काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ लड़कर इजरायल बहुत अच्छा काम कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi in Mizoram: 'इजरायल में है रुचि लेकिन मणिपुर में नहीं', राहुल गांधी का PM पर वार
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में बंद पानी की सप्लाई को शनिवार को इजरायल ने फिर से शुरू कर दी. वहीं, हफ्ते भर से जारी हवाई हमलों में अब तक तकरीबन 2,400 लोगों की मौत हुई है. इजरायली सेना अब हवा और पानी से हमला करने के लिए तैयार है. वहीं, अमेरिका और भारत ने भी अपने सुरक्षाबलों को इजरायल में मदद के लिए भेजा है.