प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर उपजे विवाद के बीच, यहां स्थित इजरायली दूतावास ने इस द्वीप समूह में पर्यटन को बढ़ावा देने की सोमवार को हिमायत की.
इजरायली दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘desalination program शुरू करने के केंद्र सरकार के अनुरोध पर हम पिछले साल लक्षद्वीप में थे. इजरायल कल से इस परियोजना पर काम शुरू करने के लिए तैयार है... जो लोग अब तक लक्षद्वीप की प्राचीन और पानी के अंदर की सुंदरता को नहीं देख पाए हैं, उनके लिए यहां इस द्वीप के मनमोहक आकर्षण को दर्शाने वाली कुछ तस्वीरें हैं."
इस पोस्ट के साथ ही लक्षद्वीप के समुद्र तटों और समुद्री जीवन की तस्वीरें भी साझा की गईं.
Delhi Crime: सुनसान सड़क पर बदमाश ने महिला का घोंटा गला और... CCTV में कैद हुई घटना