Israel-Hamas War: बीते 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी (Palestine) चरमपंथी समूह हमास (Hamas) की ओर से इजरायल (Israel) पर 20 मिनट में पांच हजार रॉकेट दागे जाने के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई. हमास के इन हमलों से तिलमिलए इजरायल ने गाजा (Gaza) पर ताबड़तोड़ बमों की बरसात कर शुरू कर दी.
फिर दुनिया के सामने आई इजरायल और हमास के बीच खूनी जंग की तस्वीर.....जिसमें अब तक करीब 8 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस बीच अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास के हमले के पीछे की वजह को उजागर किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि हमास द्वारा इजरायल पर आतंकवादी हमला करने का एक कारण हाल ही में नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर की गई घोषणा थी. पूरे क्षेत्र को रेलमार्ग के नेटवर्क से एकीकृत करता है.
खास बात यह है कि इस गलियारे में एक पूर्वी गलियारा शामिल है जो भारत को खाड़ी क्षेत्र से जोड़ता है और एक उत्तरी गलियारा है जो खाड़ी क्षेत्र को यूरोप से जोड़ता है.