Israel-Hamas War: गाजा में अस्पताल विस्फोट मामले में संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने आरोप लगाया कि एक इजरायली प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पोस्ट में स्वीकार किया था कि, 'ये हमला उनके द्वारा ही किया गया, लेकिन बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.'
इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया था कि गाजा अस्पताल पर हमले के लिए हमास जिम्मेदार है, लेकिन नेतन्याहू के दावे को रियाद मंसूर ने नकारा और कहा कि, 'नेतन्याहू झूठे हैं.' फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने कहा कि, 'इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ने ट्वीट किया था कि इजराइल ने यह सोचकर हमला किया कि इस अस्पताल के आसपास हमास का अड्डा है और फिर उन्होंने वह ट्वीट डिलीट कर दिया.'
मंसूर ने डिलीट किए गए ट्वीट की कॉपी उनके पास होने की बात भी कही और आरोप लगाया कि, 'फिलिस्तीनियों को दोषी ठहराने की कोशिश करने के लिए अब कहानी को बदला जा रहा है.'
रियाद मंसूर बोले कि, 'इजराइली सेना के प्रवक्ता ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने अस्पतालों को खाली करने का आदेश दिया और वो अस्पताल पर हमले के लिए जिम्मेदार हैं.