Israel Hamas War: भारत ने इजरायल और हमास के युद्ध में झुलस रहे फिलिस्तीन के आम लोगों को राहत देने के लिए फूड और मेडिकल सामग्री भेजी है. भारतीय वायुसेना का सी- 17 ग्लोबमास्टर विमान राहत सामग्री लेकर रविवार को रवाना हुआ. ये सामग्री मिस्र के अल अरिश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा जहां से इसे फिलिस्तीन भेजा जाएगा.
दरअसल मिस्र ने अमेरिकी राष्ट्रपति की अपील पर राहत सामग्री पहुंचाने के लिए राफा बॉर्डर खोलने का फैसला किया था.
भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए करीब 6.5 टन मेडिकल सामग्री और 32 टन फूड और दूसरी आवश्यक सामान जैसे तंबू स्लीपिंग बैग तिरपाल पानी को साफ करनेवाली दवाएं समेत कई वस्तुएं भेजी हैं.
Israel Hamas War: वेस्ट बैंक की अल-अंसार मस्जिद पर बमबारी, इजराइल ने इसे 'आतंकवादी परिसर' करार दिया