Israel-Hamas War: इजरायल और हमास की जंग के बीच सीपीआई-एमएल की छात्र इकाई आइसा और सिविल सोसाइटी ने फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के जंतर-मंतर में उनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई. कई छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने कहा कि फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन की इजाजत दिल्ली पुलिस ने नहीं दी है. उन्होंने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. यह बेहद निंदनीय है और लोकतंत्र और फिलिस्तीन के लोगों के प्रति मोदी सरकार की नीति पर सवाल उठाता है.
बता दें कि एक हफ्ते से ज्यादा समय से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. हमास ने पहले हमला करके युद्ध की शुरुआत की थी. अब इजराइल जमीन, आसमान और समुंदर से जमकर पलटवार कर रहा है. दोनों ही तरफ के सैकड़ों लोग अबतक मारे जा चुके हैं.
Israel-Palestine War: जंग के बीच गाजा को फिर से मिला पानी, जानें जंग की अपडेट