26/11 Mumbai Terror Attack: इजराइल ने पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन की सूची में डाल दिया है. 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की 15वीं बरसी से पहले ये इजराइल का बड़ा फैसला है. आपको बता दें कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को कई जगहों पर हुए आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे. मरने वालों में कई इजराइली नागरिक भी शामिल थे.
भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित इजराइली दूतावास ने एक बयान में कहा कि ''मुंबई आतंकी हमलों की 15वीं बरसी पर इजराइल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है.'' बयान में आगे कहा गया कि ''भारत सरकार ने हमसे ऐसा करने का अनुरोध नहीं किया था, लेकिन इजराइल ने सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं.''
Israel-Hamas War: हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में IDF सैन्य अड्डे को किया नष्ट