बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की विवादित टिप्पणी के बाद राजनीती गरमा गई है. हालांकि श्रीनेत ने इस मामले में सफाई पेश कर दी है कि ये टिप्पणी उन्होंने नहीं की बल्कि उनके अकाउंट से किसी और ने ट्वीट की है. इन सब ख़बरों के बीच यूपी की लोकगायिका नेहा राठौर ने भी अपना दर्द बयान किया है. नेहा ने सरकार से पूछा है कि कि उनका अपमान करने वालों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी?
अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नेहा ने लिखा कि क्या महिला आयोग सिर्फ बीजेपी की महिला प्रत्याशियों के लिए लड़ाई लड़ेगा, क्या वह देश की बेटी नहीं हैं और क्या उनके अपमान का कोई मतलब नहीं है.' नेहा सिंह ने इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टैग भी किया है.
इतना ही नहीं नेहा ने आगे लिखा है कि जिन लोगों ने उनके नाम पर अपमानजनक ट्रेंड चलाकर सार्वजनिक रूप से बेइज्जती की, उन्हें कब सजा मिलेगी या सम्मान की लड़ाई उन्हें अकेले ही लड़नी पडेगी. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में सवाल पूछने की इतनी बड़ी सजा क्यों दी जा रही है.