इंडोनेशिया का बाली दुनिया के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध टूरिस्ट स्थलों में से एक है. हर साल करोड़ों की संख्या में दुनियाभर से लोग से यहां पहुंचते हैं. अगर आप भी बाली की यात्रा करना चाहते हैं तो रेलवे का IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस शानदार टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. इसमें आप लखनऊ के एयरपोर्ट से बाली के लिए फ्लाइट लेंगे.इस पैकेज के जरिए आपको चिंतामनी मनी गांव, बातूर पहाड़ के ज्वालामुखी और झील के खूबसूरत नजारे आपको देखने को मिलेंगे.इस पैकेज में कुल 35 सीटें हैं और यह यात्रा 30 जून को शुरू होगा. इसमें आप कुल 6 दिन और 5 रात बाली की यात्रा कर पाएंगे इसमें सभी सैलानियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. वहीं सभी को ठहरने के लिए होटल और इंग्लिश बोलने वाला गाइड मिलेगा.
ये भी पढ़े: देश, विदेश, राजनीति और बॉलीवुड तक छाया इकत प्रिंट, जानिए इस 1000 साल पुराने हैंडलूम की कहानी
इसके साथ ही जाने और आने के लिए इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी.अगर इस टूर पर आप अकेले जाते हैं तो आपको 1,15,800 रुपये प्रति व्यक्ति, दो लोगों को 1,05,900 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन लोगों को 1,00,600 रुपये प्रति व्यक्ति का चार्ज देना होगा.