IPL scam: जैसे-जैसे फाइनल मैच नजदीक आ रहा है, आईपीएल (IPL Match) का बुखार देश पर चढ़ रहा है, इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नाम पर एक कथित घोटाले का दिल्ली (Delhi) में भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने 23 मई, 2023 को कहा कि एक 24 साल के शख्स ने कथित तौर पर खुद को एक आईपीएल खिलाड़ी के रूप में पेश किया, और एक महिला क्रिकेटर और उसके दोस्त से 13 लाख रुपये की ठगी की.
रणजी टीम में एंट्री दिलाने के नाम पर ठगी
आरोप है कि गगन नाम के एक शख्स ने कथित तौर पर एक महिला को रणजी टीम में एंट्री दिलाने का वादा किया और उनकी दोस्त को भी भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी दिलाने में मदद करने की बात कह कर ठगी को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी गगन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.