हरियाणा में हुई हिंसा के मद्देनजर सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और SMS सर्विसेज पर रोक को 5 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है. इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव टी वी एस एन प्रसाद ने बुधवार शाम को एक आदेश जारी किया. नए आदेश के मुताबिक राज्य के नूंह, फरीदाबाद, पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र और जिला गुरुग्राम के उपमंडल सोहना, पटौदी और मानेसर क्षेत्रों में ये मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.
प्रशासन ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में किसी भी तरह की सार्वजनिक व्यवस्था संबंधी गड़बड़ी को रोकने के लिए ही ये कदम उठाया जा रहा है. बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म्स के जरिए गलत इन्फॉर्मेशन और अफवाहों का प्रसार किया जा रहा है.
Nuh violence: 'नूंह हिंसा में सोशल मीडिया की भूमिका'... अनिल विज बोले- सख्ती से पेश आएगी सरकार