-यूनाइटेड नेशन में PM मोदी का योग कार्यक्रम पूरा होने के साथ ही इसका नाम गिनीज बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया. दरअसल इस कार्यक्रम में 135 देशों के लोग शामिल हुए जिस कारण इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. कार्यक्रम शाम 6 (भारतीय समयानुसार) शुरू हुआ. यहां पहले PM ने कार्यक्रम हो सम्बोधित किया फिर योग किया. अपने सम्बोधन ने प्रधानमंत्री ने कहा कि 'योग सबसे पहले भारत में आया, लेकिन ये कॉपीराइट फ्री है' इसके साथ ही PM ने कहा कि 'योग का मतलब जोड़ना है, आप सभी यहां साथ आए ये भी एक योग है'
International Yoga Day 2023: UN के आंगन में 180 देशों के प्रतिनिधि के साथ PM मोदी ने किया योग
आपको बता दें संयुक्त राष्ट्र संघ में हुए इस योग कार्यक्रम ने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है. इस कार्यक्रम मे सबसे ज्यादा अलग-अलग देश के लोग शामिल हुए थे या यूं कहे कि लगभग हर देश का एक प्रतिनिधि मौजूद था. जिस कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी माइकल एम्प्रिक ने बताया कि यूएन के योग कार्यक्रम में 135 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. पहले यहां 140 देश के लोग शामिल होने वाले थे.