भारतीय नौसेना (Indian Navy) के जंगीजहाज INS ब्रह्मपुत्र (Brahmaputra) पर एक हादसे में सेना के एक जवान की जान चली गई. एक ऑपरेशन के दौरान शनिवार 8 अप्रैल को ये हादसा हुआ. 23 साल के मोहित हल आर्टिफिसर 4 ने समुद्र में ऑपरेशन के दौरान INS ब्रह्मपुत्र पर चोट लगने के कारण दम तोड़ दिया.
ये भी देखें: कर्नाटक चुनाव को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर कांग्रेस की बैठक, क्या रणनीति बनी ?
इस घटना के बाद भारतीय नौसेना ने बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं. आपको बता दें कि तीन साल पहले भी एक हादसे में एक अन्य नौसेना के जवान की मौत हो गई थी. जो INS ब्रह्मपुत्र यूनिट में मुंबई में कार्यरत थे. भारतीय नौसेना के इन जहाजों में युद्ध में मिसाइलों को तैनात किया जाता है.
ये भी देखें: कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक खत्म, ज्यादातर सिटिंग MLA को मिलेगा टिकट-सूत्र