राजस्थान सरकार (Rajasthan) में मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के बेटे के खिलाफ रेप (Rape) का केस दर्ज करने वाली पीड़िता पर हमला हुआ है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि शनिवार रात को दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग(shaheen Bagh) थाना इलाके में ऑटो से आए दो युवकों ने मुझ पर केमिकल डाला और फरार गए. इसके बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. वहीं शाहीन बाग थाना पुलिस का कहना है कि पीड़िता पर नीले रंग की स्याही फेंकी गई थी. इस मामले में शाहीन बाग थाने में आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढें-Corona virus update: देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, एक दिन में 8,582 मामले
इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग (DWC) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कहा. उन्होंने ट्वीट में कहा,"जिस लड़की ने राजस्थान मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर रेप का आरोप लगाया, उसके चेहरे पर आज दिल्ली में दो अज्ञात लोगों ने कुछ पदार्थ फेंका. अशोक गहलोत जी अपने मंत्री के बेटे को बचाने की जगह गिरफ़्तार करें. मैं दिल्ली पुलिस को इस अटैक पर एफआईआर के लिए नोटिस जारी कर रही हूं.'' वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला.
बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है, ''अशोक गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर जिस लड़की ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था, उस पर कल रात दिल्ली में हमला हुआ, चेहरे पर केमिकल फेंका गया. केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. मंत्री का बेटा फ़रार है, और लड़की एम्स के ट्रॉमा सेंटर में. कहां हैं राहुल और प्रियंका?''