Indigo Emergency Landing: पाकिस्तान के कराची में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिग की गई है. बताया जा रहा है फ्लाइट शारजाह से हैदराबाद जा रही थी. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी के बाद IndiGo के शारजाह-हैदराबाद विमान (Sharjah-Hyderabad flight) की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक तकनीकी खराबी के बाद विमान को कराची डायवर्ट किया गया. इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo airlines) की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद एहतियात के तौर पर विमान को कराची, पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया. यात्रियों को हैदराबाद पहुंचाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है
5 जुलाई को भी कराची पहुंचा विमान
बता दें कि 5 जुलाई को स्पाइसजेट की विमान में तकनीकी खराबी के बाद कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.ये विमान दिल्ली से दुबई जा रही थी. इसके बाद स्पाइसजेट की दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को दुबई पहुंचाया गया
एक हफ्ते में इंडिगो की दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले दिल्ली से वडोदरा जा रहे एक इंडिगो फ्लाइट की गुरुवार शाम को जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. बताया गया कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आई थी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर इसकी आपात लैंडिंग कराई गई.
Viral Video : कूड़े में डालीं पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरें, संविदा सफाईकर्मी की सेवा समाप्त