केंद्रीय रक्षा मंत्रालय (Union defence ministry) ने आत्मनिर्भर भारत के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने और भारतीय सेनाओं (Indian Forces) को और मजबूत करने के लिहाज से तीनों सैन्य बलों (Tri forces) के लिए सैन्य हथियारों और अन्य साजो-सामान मुहैया करने का ऐलान किया है. इस डील की कुल राशि 70,500 करोड़ रूपए है. आपको बता दें कि वायुसेना, थल सेना और इंडियन कोस्ट गार्ड को और एडवांस हथियार और उपकरण देने की सरकार योजना बना चुकी है. इन रक्षा सौदों में ज्यादातर हिस्सा भारतीय नौसेना के लिए ही है, जिसकी कुल राशि 56000 करोड़ है.
ये भी देखें: बिना कांग्रेस के ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने बनाया नया मोर्चा
मुख्य रूप से भारत में ही बनी ब्रह्मोस मिसाइल,शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम्स,नौसेना में इस्तेमाल होने वाले हेलीकॉप्टर वगैरह शामिल हैं. वहीं भारतीय थल सेना को इस रक्षा खरीद सौदों से आर्टिलरी गन मिलेगी. वहीं इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) MK-III की खरीद को मंजूरी दी गई है. जो हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL) की ओर से बनाए गए हैं. इन हेलीकॉप्टर में रात में निगरानी करने वाले सर्विलांस उपकरण लगे हुए हैं .
ये भी देखें: जीत की निशानी के तौर पर 'कोहिनूर' को डिस्प्ले करेगा ब्रिटिश राजघराना,जानें कैसे पहुंचा था लंदन?