Sale of liquor: कोरोना काल में लोगों ने जमकर शराब गटकी और पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोविड काल के दौरान देश में शराब की बिक्री (sale of liquor) में रिकॉर्ड उछाल आया. साल 2021 में लोगों ने जमकर बीयर (beer), व्हिस्की (whisky), वोदका (vodka) का सेवन किया. इनकी बिक्री में पिछले साल 17-18% की तेजी आई, जो एक दशक में सबसे ज्यादा है.
5 साल में कैसा रहेगा शराब का बिजनेस?
ब्रिटेन की एक रिसर्च एजेंसी का कहना है कि अगले पांच साल में भारत में शराब का मार्केट 4.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगा जबकि बीयर मार्केट में 9.3 फीसदी की तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें| Indian Railway Updates: रेलवे ने luggage policy में बदलाव की खबरों पर दी सफाई, बताया झूठा
महंगी शराब पर फोकस
वहीं, शराब कंपनियां आने वाले समय में अलग तरह की योजना पर फोकस कर रही हैं. उनका जोर बिक्री बढ़ाने की बजाय इस बात पर है कि लोग महंगी शराब पिएं. यूएसएल (USL), डियाजिओ, Pernod Ricard जैसी कंपनियां सस्ती शराब के बजाय प्रीमियम शराब पर फोकस कर रही हैं. क्योंकि कोरोना के दौरान ऐसा ट्रेंड देखा गया कि लोग महंगी और रेप्युटेड ब्रैंड की शराब खरीद रहे थे.
USL ने हाल में अपने 32 सस्ते ब्रैंड्स को सिंगापुर की एक कंपनी को बेचने के लिए सौदा किया है. कंपनी का जोर अब प्रीमियम ब्रैंड्स की बिक्री बढ़ाने पर है.