Indian Railways: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पोस्टेड रेलवे के एक सीनियर इंजीनियर का रिटायरमेंट से तीन दिन पहले दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया. इसे लेकर सीनियर इंजीनियर ने रेलवे बोर्ड से कहा कि यह तो 'सरासर पागलपन' है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के मुख्य संचार अभियंता ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर अपने रिटायरमेंट से तीन दिन पहले उत्तर रेलवे जोन में अपने ट्रांसफर को उत्पीड़न बताया है.
ट्रांसफर आदेश के मुताबिक केपी आर्य को 28 नवंबर 2023 को उत्तर रेलवे में उच्च प्रशासनिक ग्रेड (एचएजी) पद का कार्यभार संभालना है, जबकि 30 नवंबर को उनका रिटायरमेंट होने वाला है.
केपी आर्य ने कहा, ''मैं दिल्ली में उत्तर रेलवे के मुख्यालय में सिर्फ तीन दिन काम करूंगा और भारतीय रेलवे से रिटायर हो जाऊंगा. रेलवे मुझे ट्रांसफर भत्ते के रूप में करीब तीन लाख रुपये का भुगतान करेगा जो पूरी तरह से जनता के पैसे की बर्बादी है.''
Darjeeling: दार्जिलिंग में घूमने के लिए पर्यटकों को देना होगा टैक्स, जानें- कितना पैसा वसूला जाएगा?