Train Cancelled before Holi: होली से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को झटका दिया है. दरअसल, रेलवे ने 4 मार्च तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ये ट्रेनें अलग-अलग रूट पर कैंसिल की गई हैं. इनमें अधिकतर ट्रेन यूपी और बिहार की है. हालांकि यूपी की ट्रेनों को कैंसल किया गया है और बिहार की ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों में टिकट बुक कर चुके यात्रियों को रिफंड भेज दिया जाएगा.
नॉन इंटरलॉकिंग और ट्रैक डब्लिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट
भारतीय रेलवे ने मलानी से गोरखपुर रूट के लिए नॉन इंटरलॉकिंग और ट्रैक डब्लिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया है. इसके अलावा बहुत से ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. वहीं बिहार जाने वाली कुछ ट्रेनों को भी 20 फरवरी के लिए कैंसिल किया गया है. इस दौरान रेलवे ने जानकारी दी है कि डब्लिंग कार्य दालिगंज, बादशाहनगर, गोमतीनगर और माल्हौर रेलवे स्टेशन पर डब्लिंग का कार्य जारी है.