Indian Railways: सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से हर साल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है. ऐसे में रेलवे ने असुविधा से बचने के लिए कई ट्रेनों को एक निश्चित समय के लिए कैंसिल कर दिया है. मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को 4 दिसंबर से 28 फरवरी 2024 तक रद्द कर दिया गया है. वहीं 1 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक लखनऊ एक्सप्रेस और गोरखपुर एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है.
इसके अलावा लालकुआं एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस, कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस और बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस को भी एक निर्धारित समय तक निरस्त करने का फैसला लिया गया है. ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के फेरे में भी कमी करने का फैसला किया गया है.