Indian Navy: भारतीय नौसेना ने अपनी ताकत में और इजाफा किया है. इस दिशा में DRDO ने एक खास उपलब्धि दर्ज की है. नौसेना ने डीआरडीओ के सहयोग से आईटीआर बालासोर, ओडिशा (Balasore, Odisha) में सीकिंग 42 बी हेलीकाप्टर (Helicopter) से पहली स्वदेशी रूप से विकसित नौसेना एंटी-शिप मिसाइल (anti-ship missile) की पहली फायरिंग सफलतापूर्वक की. यह नौसेना के लिए स्वदेश निर्मित पहला एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम है जिसे हवा से दागा गया. इस मिसाइल परीक्षण के नौ सेना ने दो वीडियो भी साझा किए हैं. दोनों वीडियों में मिसाइल लांचिंग को दिखाया गया है.
यह फायरिंग विशिष्ट मिसाइल टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और स्वदेशीकरण के लिए भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: BrahMos Missile Live Test: Su30 MkI से ब्रह्मोस मिसाइल का लाइव परीक्षण, सटीक निशाने से लक्ष्य किया तबाह
बता दें एक महीने पहले ही भारतीय नौसेना और अंडमान और निकोबार कमान ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जहाज-रोधी संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था.