लाल सागर में एक भारतीय ध्वज वाले कच्चे तेल के टैंकर पर हौथी विद्रोहियों ने ड्रोन से हमला किया जिसकी जानकारी अमेरिकी रक्षा विभाग की एक यूनिट ने दी.
यूएस सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि, MV SAIBABA पर एकतरफा हमले वाले ड्रोन ने हमला किया.
हालांकि, इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं दी गई है. यूएस सेंट्रल कमांड के मुताबिक, Norwegian-flagged tanker पर भी हमला किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 अक्टूबर के बाद से हौथी आतंकवादियों द्वारा कमर्शियल शिपिंग पर यह 14वां और 15वां हमला है.
Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने की रिटायर्ड SSP की हत्या