रूस और यूक्रेन बीच जारी जंग के दौरान अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह 17 मई से दोबारा कीव के दूतावास से काम शुरू करने जा रहा है. रूस से जंग शुरू होने के बाद दूतावास को 13 मार्च से अस्थायी रूप से वारसॉ (पौलेंड) में शिफ्ट कर दिया गया था. भारतीय दूतावास 13 मार्च से अस्थायी तौर पर पोलैंड (Poland) की राजधानी वरसा (Warsaw) से काम कर रहा था.
बमबारी बढ़ने से कीव में भारतीय दूतावास बंद
रूसी सेना की तरफ से बमबारी बढ़ने से भारत को कीव में अपना दूतावास बंद करना पड़ा था. रूस और यूक्रेन का युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन यूक्रेन की सेना ने रूस को राजधानी कीव पर कब्जा नहीं जमाने दिया. रूसी सेनाएं अब यूक्रेन के पूर्वी और दक्षिण क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही हैं.
अमेरिका भी खोल चुका है अपना दूतावास
इससे पहले अमेरिका और ब्रिटेन भी कीव में अपने दूतावासों को खोल चुके हैं. उधर, रूस-यूक्रेन जंग दो महीने से जारी है. अब तक रूसी सेना यूक्रेन पर कब्जा करने में नाकाम रही है. यहां उन्हें काफी नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से उन्हें कई इलाकों से पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
EU यूक्रेन को देगा 52 करोड़ डॉलर की सहायता
इस बीच दुनिया के सात अमीर देशों (जी-7) के विदेश मंत्रियों की जर्मनी में शुक्रवार को बैठक की. इस दौरान यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश मामलों के प्रमुख ने कहा कि ईयू रूसी हमले से बचाव और हथियार खरीदने के लिए यूक्रेन को 52 करोड़ अमेरिकी डॉलर की और सहायता देगा.